भवारना: पुलिस थाना भवारना की टीम ने भवारना में एक व्यक्ति से 6000 मिली देसी शराब और 9000 मिलीलीटर बियर बरामद की, मामला दर्ज
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक भवारना पुलिस थाना की टीम में भवारना में एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद की है जिसमें 6000 मिली देसी शराब तथा 9000 मिली बियर शामिल है। आरोपी की पहचान तहसील पालमपुर के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके कब्जे से शराब को बरामद कर लिया है तथा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।