पिलानी-लोहारू रोड पर मोरवा गांव के पास गुरुवार देर रात दो कैम्पर वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिलानी से मोरवा गांव जा रही कैम्पर गाड़ी और छापड़ा से पिलानी की ओर आ रही कैम्पर गाड़ी के बीच भिड़ंत हुई। भीषण टक्कर में दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इन दोनों वाहनों में कुल दो-दो व्यक्ति सवार बताए जा रहे थे।