चम्बा: पर्यटन स्थल खज्जियार में नाग पंचमी जातर मेले का आयोजन
Chamba, Chamba | Jun 1, 2025 पर्यटन स्थल खज्जियार में नाग पंचमी जातर मेले का आयोजन किया गया। कई सालों से मनाए जाते रहे इस मेले के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान जहां लोगों ने खज्जी नाग मंदिर समिति की ओर से आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं मेले के अवसर पर लगाई दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की।