यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना क्षेत्र में मांट टोल से ढाई किलोमीटर पहले नोएडा से आगरा साइड में मंगलवार की सुबह 11 बजे करीब रोड के सहारे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी,इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक इस कार से टकरा गई,जिससे बाइक सवार अहमद अली पुत्र रहमत अली निवासी मकान नम्बर 71 ब्लाक जी एक साई एनक्लेव मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली की मौके पर मौत हो गयी।