गाज़ियाबाद: वैशाली निवासी बुजुर्ग से बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के नाम पर ₹18 लाख ठगे, केस दर्ज
वैशाली निवासी 75 वर्षीय जोबन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताकर सात नवंबर को एक व्यक्ति ने फोन किया और लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कराने के नाम पर मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उनके दो बैंक खातों से अलग-अलग खातों में 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।