लोहावट: आऊ सहित आसपास के इलाकों में तेज आवाज के साथ घरों में हुआ कंपन
आऊ सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास दो बार तेज धमाके की आवाज के साथ घरों में कंपन हुआ। इस पूरी घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में कुतूहल का विषय बन गया। कई लोग भूकंप बता रहा है तो कोई कुछ और ही।