कोढ़ा: कोढ़ा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा नियमित रूप से टेक-होम राशन का वितरण
Korha, Katihar | Nov 17, 2025 कोढ़ा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा नियमित रूप से टेक-होम राशन का वितरण किया गया। लाभुक महिलाओं एवं बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, कुपोषित बच्चे,अति कुपोषित बच्चों को की बीच कुपोषण से बचाव हेतु सुखा राशन फुलवरिया, मखदमपुर, महिनाथपुर, आदि गांव में वितरण किया