ओबरा: ककरोहिया पुलिया के पास टैंकर-पिकअप में जोरदार टक्कर, 5 भैंस गंभीर रूप से घायल, पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी.
हाथीनाला थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में एक टैंकर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। रानीताली क्षेत्र स्थित ककरोहिया पुलिया के पास हुई इस दुर्घटना में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर लदी पांच भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक पिकअप वाहन भैंसों को लादकर हाथीनाला से डाला की ओर जा रहा था।