बुढ़ार: केशवाही के बल बहरा गांव में वन विभाग ने भालू से सतर्क रहने की जानकारी दी
Burhar, Shahdol | Nov 25, 2025 केशवाही के बल बहरा गांव में भालू की मौजूदगी के बारे में वन विभाग की टीम ने लोगों को बताया और बैठक भी की है। स्कूलों में भी वन कर्मचारी पहुंच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। बीते दिनों भालू के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी। यह जागरूकता मंगलवार सुबह 10 बजे अधिकरी स्कूल पहुंचे।