थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरकुंड कामद फलिया निवासी बुजुर्ग हरसिंग(70) पिता चौधरी की भुरवानी के कड़ाई पानी फलिया की पहाड़ी की खाई में गिरने से मौत हो गई हैं।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग हरसिंग मानसिक रूप से कमजोर था और बुजुर्ग होने से उन्हें दिखाई भी कम देता था। गांव में नुक्ता कार्यक्रय था उसमें शामिल होने भी गया था।