सरगामाता के पास का डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी हादसे में कार में सवार गुजरात के खेड़ा निवासी नीलू बेन पत्नी गोविंद भाई पटेल , गोविंद भाई पटेल वर्क कृश पटेल घायल हो गए थे सभी घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचारके लिए स्वरूपगंज अस्पताल लाया था प्राथमिक उपचार के बाद नीलू बहन की हालत गंभीर होने से उन्हें अधिक उपचार के लिए गुजरात अस्पताल रेफर किया था