शहर के रामपुरा वार्ड स्थित पुराने पारस कोल्ड स्टोर में गुरुवार रात करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही नगर निगम सागर एवं मकरोनिया क्षेत्र की दमकलें मौके पर पहुंचीं और रात करीब 12 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।