पट्टी: बीबीपुर गांव निवासी सड़क हादसे में मृतक के परिजन समझने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हुए राजी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रताप सिंह अपने चचेरे भाई अंश सिंह के साथ शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के आसपास नारंगपुर बाजार से वापस अपने घर आ रहा था। अभी वह अमरपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि डंपर की टक्कर से दोनों घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे सीएचसी पट्टी ले जहां पर डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।