खैरवा छपरा बिहारी में दुर्गा पूजा चबूतरा निर्माण कार्य तेज, चबूतरा निर्माण पर करीब 7 लाख की लागत पकड़ीदयाल प्रखंड के चैता पंचायत अंतर्गत खैरवा छपरा बिहारी ब्रह्मस्थान के पास दुर्गा पूजा चबूतरा का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। यह निर्माण कार्य जिला परिषद पकड़ीदयाल क्षेत्र संख्या 39 के सौजन्य से कराया जा रहा है, जिस पर लगभग 7 लाख रुपये की लागत आएगी।