चायल: कुशवा फाटक तालाब बना मौत का कुआं, 4 मासूम भाइयों की डूबकर दर्दनाक मौत, एक परिवार के दो चिराग बुझ गए, गांव में कोहराम
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवां फाटक के पास एक गहरे तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से चार सगे व चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बच्चों के शव मिलते ही पूरे हुसैनपुर पावन गांव में कोहराम मच गया। एक परिवार के दो चिराग बुझ गए, तो दूसरे परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले गड्ढों को भरवाने की मांग की है। बुधवार 12 बजे का मामला!