रविवार सुबह 9:00 बजे समिति के मुकेश इंगले राजा इंगले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री ब्रह्मपुर नरेश परिवार की और से यह सातवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें ग्वालियर के कलाकार दिव्यांश बालाजी ऋतिक शंखपाल आकाश गुनवानी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रिद्धि शाह ने संचालन किया।