गुरुग्राम: सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच टीम ने मकान से चोरी के मामले में सिकंदरपुर से एक आरोपी को किया काबू
दिनांक 26.6.2024 को एक व्यक्ति ने थाना DLF फेज-1गुरुग्राम में 1 शिकायत दिनांक 19/23.06.2024 को DLF फेज-1गुरुग्राम में इसके मकान से चोरी की शिकायत दी थाना DLF फेज-1में मामला दर्ज किया SEC17 क्राइम ब्रांच टीम ने दिनांक 18.9.2024 को 1आरोपी को नजदीक सिकंदरपुर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान मंगल वेद के रूप में हुई।