सनावद: सनावद में पीरानपीर और शीतला माता मेले में दुकानों की लाइनिंग डाली गई, दुकानें लगने के साथ मेला जल्द होगा शुरू
सनावद नगर में लगने वाले सांप्रदायिक सद्भावना और एकता के नाम से मशहूर 119 वे वर्ष में लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले की 27 नवंबर से इसकी शुरुआत संदल चादर और चुनार अर्पित करने के साथ हुई थी। उसके बाद रविवार को मेला अधिकारी हरिराम सिंधिया वनगर पालिका कर्मचारी द्वारा मेले के पुराने नक्शे के अनुसार दुकानों का सीमांकन चुने की लाइन डालकर किया गया।