भिंड नगर: भिंड MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह की चाची का निधन, धर्मपुरी मुक्तिधाम में दी गई मुखाग्नि
भिंड क्षत्रिय समाज सुधारक संघ के अध्यक्ष राम अवतार चच्चू की धर्मपत्नी एवं भिण्ड भाजपा के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की चाची का कल शाम को निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार आज सोमवार के रोज सुबह 9:00 बजे धर्मपुरी स्थित मुक्तिधाम पर किया गया जिनकी अंत्येष्टि में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी जिनके सब को मुखाग अग्नि उनके पति राम अवतार चच्चू ने दी है