जसरथपुर थाना क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में चेन्नई का काम करते समय 60 वर्षीय राज मिस्त्री सियानंद पुत्र रामलाल निवासी अहरई बिचनपुर की पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गई। जसरथ पुर के थाना प्रभारी विजय सिंह ने बुधवार की सुबह7 बताया,देर रात्रि ही शव को कब्जे में लेकर एटा मोर्चरी भेज दिया गया,जांच पड़ताल की जा रही है।