इमामगंज: गाँधी मैदान इमामगंज में रविवार को MSME मंत्री JR माँझी सौगात के साथ जनता को करेंगे संबोधित
Imamganj, Gaya | Sep 15, 2024 इमामगंज गांधी मैदान में कल रविवार को हम सेक्युलर पार्टी के संस्थापक सह भारत के MSME मंत्री जीतन राम मांझी सभा को करेंगे संबोधित। इस संबंध में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एकराम खान ने बताया कि हम पार्टी के संस्थापक गया लोकसभा से सांसद का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बन गए हैं। जिसकी वजह से इमामगंज विधानसभा की सीट खाली हो गई है। कुछ दिनों में इमामगंज में विधायक