जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर थाने के सामने बाइक सवार ने स्कूटी चालक को टक्कर मारी, स्कूटी क्षतिग्रस्त
Joura, Morena | Nov 22, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर थाने के सामने बाइक सवार ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर स्कूटी में हुआ नुकसान। जानकारी के अनुसार बता दें कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और स्थानीय लोगों ने मामले को वहीं पर सुलझा दिया स्कूटी में हुए नुकसान का बाइक सवार ने उसको मुआवजा यानी नुकसान की भरपाई करने के लिए खर्चा दिए हैं।