दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास एक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेटे के जन्म से ठीक एक घंटा पहले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब 27 वर्षीय मनोज अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। मृतक की पहचान तिलहर निवासी मनोज के रूप में हुई है।