अररिया: चौकता गांव में आग लगने से लगभग 5 घर जल गए, लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति हुई खाक
Araria, Araria | Nov 30, 2025 अररिया के चौखट गांव में रविवार को अचानक आग लग जाने से लगभग पांच घर जलकर राख हो गया. आज की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग लग जाने के कारण यह घटना हुई जिसमें लगभग पांच घर जल गए हैं. स्थानीय और दमकल की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका.