झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर शुक्रवार की सुबह 9 बजे सामने आई है। जहां विगत दिवस ग्राम पडरा में मछली पकड़ने जा रहे एक युवक की खेत की कटीली तारबंदी में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।