द्वाराहाट: पानी की टंकी बनी 3 साल की मासूम की मौत का कारण, खेलते-खेलते पहुंचा टंकी तक, परिजनों को नहीं चला इस बात का पता
विकासखंड द्वाराहाट की दूनागिरी चरी गांव में आज सोमवार को दिन में करीब 3:00 बजे एक ऐसा हादसा हो गया जिससे पूरा दूनागिरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि द्वाराहाट क्षेत्र की सभी लोग सकते में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चेरी में 3 साल का मासूम हितेश नेगी पुत्र हेमंत नेगी अभी-अभी खेल रहा था और कुछ ही देर में पानी की टंकी में डूबा मिला विधाता की ऐसी क्रूर