कानपुर: आज NIA डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर ला सकती है, खुलेंगे दिल्ली धमाके से जुड़े कई राज
विस्फोटक के साथ गिरफ्तार हुई जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पूर्व फैकल्टी डॉ. शाहीन को एनआईए मंगलवार 9बजे लखनऊ और कानपुर ला सकती है। उससे जांच अधिकारी कई पहलुओं पर पूछताछ करेंगे। शहर से चोरी हुई पुरानी कारें और संवेदनशील क्षेत्रों में मिले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर सकेंगे।