दुधि: म्योरपुर में युवक ने बदला धर्म, बीमारी से राहत के बाद प्रभावित होकर नाम बदलकर मो. जहांगीर अशरफ रखा
सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। कुछ वर्ष पहले तक रामसकल के नाम से पहचाने जाने वाले एक युवक ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। अब वह मो. जहांगीर अशरफ के नाम से जाने जाते हैं और एक मस्जिद में मुअज्जिन के रूप में अजान देते हैं। 37 वर्षीय मो. जहांगीर अशरफ, जो पहले रामशकल के नाम से जाने जाते थे।