बीरपुर: भारी बारिश से मुरैना-श्योपुर मार्ग बंद
मुरैना से श्योपुर जाने वाला मार्ग शनिवार रात 11:00 बजे से हो रही लगातार बारिश से पूरी तरह से बंद हो गया है। बीरपुर की समस्त गली कुचे पूरी तरह से लबालब हो गए हैं पानी है जो कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके चलते वीरपुर की पुलिस प्रशासन थाने के नीचे का जो पुल है। उस पर मौजूद है जिस से कि कोई भी आने जाने वाले वाहन ना निकल सके क्योंकि उस कोई भी बड़ा हादसा