बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में इन दिनों चारों ओर खेतों में हरियाली छाई हुई है। रबी सीजन की फसलों की अच्छी बढ़वार को देखकर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। समय पर हुई बारिश और अनुकूल मौसम के चलते गेहूं, चना, मसूर, मटर सहित अन्य रबी फसलें लहलहा रही हैं, जिससे इस बार बेहतर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है।