दरभंगा: 19 अप्रैल को दरभंगा राजद लोक सभा प्रत्याशी ललित यादव करेंगे नामांकन पर्चा दाखिल। आयेंगे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी
दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी ललित यादव 19 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जो कर्पूरी चौक पर 12 बजे से कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के भी नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लाखों लोग आने की संभावना है।