उधवा: जैक इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम: उजरा नाज बनीं उधवा टॉपर, तो रिमा मंडल बनीं राधानगर टॉपर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस दौरान हाईस्कूल उधवा की छात्रा उजरा नाज ने 447 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है। वहीं मो. आशिफ अली 439 अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान तथा जिले में 13वां स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल राधानगर की छात्रा रिमा मंडल ने 422 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है।