मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी के सहायक उपनिरीक्षक अशोक पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहन बड़ोदिया बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह 11.30 बजे से मंडी में नीलामी कार्य शुरू हुआ, जिसमे सोयाबीन, गेहूं और सरसों की आवक रही, सोयाबीन उच्चतम 5022 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका, गेहूं उच्चतम 2499 और सरसों उच्चतम 4253 रूपये प्रति क्विंटल तक बिका