सैंपऊ क्षेत्र में तसीमो माइनर टूटने से किसानों की भारी क्षति हुई है। माइनर टूटने के कारण करीब 40 से 50 बीघा कृषि भूमि में पानी भर गया, जिससे खड़ी फसल पूरी तरह खराब हो गई। प्रभावित किसानों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। किसानों का आरोप है कि नहर और माइनर की समय पर सफाई नहीं की गई, जिसके चलते पानी का दबाव बढ़ा और माइनर टूट गया। किसान घूरे ने बताय