घर में लाए कोबरा ने स्नेक सेवर अमित कुमार गुप्ता की ली जान,गोमो का मामला गोमो क्षेत्र के जीतपुर निवासी सह स्नैक सेवर अमित कुमार गुप्ता की बीती रात सर्प दंश से मौत हो गई। स्नैक सेवर अमित लोगों के घरों से सांप पकड़कर जंगलों में छोड़ा करता था,उसे जानवरों से काफी लगाव था।