उनियारा: ककोड़ में घर की छत से गिरकर घायल हुए युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
Uniara, Tonk | Nov 27, 2025 बनेठा थाना क्षेत्र के ककोड़ में छत से गिरकर घायल हुए हुए की मौत हो गई। गुरुवार को शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार युवक मोनू सिंह ककोड़ में किराए के मकान में रहकर घरेलू गैस का कार्य करता था। बुधवार को देर शाम वह घर की छत से गिरने से गंभीर घायल हो गया। जिसका जयपुर में एस एम एस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।