गुना से राजस्थान के सिमरनिया गई निजी बस में नारायणखेड़ा पर करंट लगने से क्लीनर राजेंद्र कुमार ओझा रेलवे फाटक के पास रसीद कॉलोनी गुना की मौत हो गई। कंडक्टर प्रमोद कुमार ब्राह्मण निवासी साडोरा जिला अशोकनगर झुलस गए।राजस्थान के सिमरनिया चौकी प्रभारी शंभू दयाल मीणा ने कहा, घटना 30 अप्रैल दोपहर की है, घायल का उपचार जारी है। बस में 40 सवारी बैठी थी।