बंडा: नगर के मंगलम भवन में कांग्रेस द्वारा विशेष गहन परीक्षण बीएलए-2 कार्यशाला का आयोजन
Banda, Sagar | Nov 15, 2025 नगर के मंगलम भवन थाने के सामने कांग्रेस पार्टी द्वारा विशेष गहन परीक्षण बी एल ए 2 कार्य शाला का आयोजन शनिवार दोपहर 2 बजे से किया गया। जिसमें बताया गया कि अपने क्षेत्र की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण बी एल ओ के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करें। कार्यशाला में नए मतदाता जोड़ने के लिए फार्म 6 , पता परिवर्तन के लिए फार्म 8 तथा संशोधन के लिए फार्म 7 भरने की जानकारी दी