विष्णुगढ़: खरना पंचायत के चलकरी में नए अस्पताल भवन निर्माण की रखी गई आधारशिला
खरना पंचायत अंतर्गत चलकरी में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे नए अस्पताल भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई। मुखिया ने पूजा अर्चना कर तथा नारियल फोड़कर नए भवन निर्माण की ईंट रखी। डीएमएफटी मद से अस्पताल भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर मुखिया ने कहा कि चलकरी का प्राथमिक अस्पताल काफी जर्जर हो गया था। बरसात के दिनों में पानी के अलावा प्लास्टर की छत टूटकर गिरती थी।