आगरा से 6 माह पहले एक व्यक्ति गुम हो चुका है। जिसे दातागंज में एक रील बनाने वाले युवक के बैकग्राउंड में देखा गया था। उसी रील के आधार पर परिजन रविवार दोपहर 2 बजे दातागंज पहुंचे है। दातागंज पहुंचे श्रीनिवास ने बताया कि उनके पिता 8 जुलाई को वृंदावन मथुरा से गुम हो गए है। जो कि दातागंज के एक बिट्टू डांसर की रील में देखे गए है। उन्हीं को खोजते हुए दातागंज पहुंचे।