गरोठ: भानपुरा-गरोठ रोड पर मारुति कार से 30 पेटी अवैध शराब बरामद, शराब तस्कर गिरफ्तार
गरोठ पुलिस ने भानपुरा रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति कार से 30 पेटी (270 लीटर) अवैध देशी शराब जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये है। SP के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।