सिरसा जिला के गांव केसुपुरा निवासी एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है, जिनमें दो लडक़े व दो लड़कियां हैं। परिवार में खुशी का माहौल है। चारों बच्चे स्वस्थ हैं। रविवार शाम चार बजे के दौरान केसुपुरा निवासी सोने ने बताया कि 2024 में उसकी साथी गांव टीटूखेड़ा निवासी रज्जो के साथ हुई। अल्ट्रासाउंड करने पर उसे डॉक्टर ने बताया कि पेट में चार बच्चे हैं।