नीम का थाना: नीमकाथाना के पाटन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हनी ट्रैप में शामिल बावरिया गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार
नीमकाथाना के पाटन पुलिस ने की रविवार शाम 5 बजे बड़ी कार्रवाई। हनी ट्रैप में शामिल बावरिया गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार।आरोपियो मे तीन महिला व तीन पुरुष शामिल। दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का करते थे खेल।धांधेला के ई-मित्र संचालक को बनाया था निशाना।पाटन थानाधिकारी के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही।