मिल्कीपुर अमानीगंज संपर्क मार्ग पर मुड़कटी स्थान के पास बुधवार रात को सड़क पर खड़ी एक ट्रक से बालू उतारी जा रही थी। इसी बीच मानूडीह निवासी करीब तीस वर्षीय अभिमन्यु सिंह बाइक से अमरगंज बाजार से अपने घर आरहे थे। बताया जारहा कि ट्रक में कोई इंडिकेटर या डिपर नहीं जल रहा था जिसके कारण अभिमन्यु सिंह ट्रक से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में मृत घोषित