आगरा के सिकंदरा तिराहे पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उनके बेटे की आंखों के सामने हुआ। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।