सोहागपुर: कंचनपुर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मारी, कार चालक बाल-बाल बचे
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सोमवार की दोपहर 1: 30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सोहागपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास टोचन लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और चालक बाल-बाल बच गया।