नरेला: दिल्ली-NCR में हवा 'बहुत खराब', सुबह का औसत AQI 349, बवाना में स्तर 405 के पार
दिल्ली-NCR में हवा ‘बहुत खराब’, सुबह का औसत AQI 349, बवाना में स्तर 405 पार दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। गुरुवार सुबह राजधानी का औसत AQI 349 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350–400 के बीच रहा, जबकि बवाना में AQI 405 तक पहुँच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी को