भरथना: बकेवर के लखना कस्बे में बाजार करने आई महिला को आवारा कुत्ते ने काटा, अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी
बकेवर थाना क्षेत्र लखना कस्बे में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे बाजार करने आई असदपुर निवासी महिला रेनू को अचानक सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया। हमले में महिला का पैर लहूलुहान हो गया।घटना के बाद साथ में मौजूद भाई मोनू अहेरीपुर निवासी आनन-फानन, में घायल महिला को तत्काल बकेवर 50 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे,