गुरुवार को उक्त मनोरम स्थल पर सिक्स सीटर दो बोट को पानी मे उतारा गया।मन्दिर के पुजारी सह गाइड गंगा तिवारी की उपस्थिति में थाना प्रभारी नारायण सोरेन के हाथों मां गंगा की पूजा अर्चना और फीता काटने के पश्चात बोटिंग सेवा का शुभारंभ बोट संचालक द्वारा किया गया , इस से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है लोगों ने कहा पार्क और झील जैसी स्थान से अच्छा अपना मोहम्मदगंज बन रहा