करौली: नगर परिषद करौली के वार्ड नं-32 से पकड़े गए 12 उत्पाती बंदर, शहरवासियों को मिलेगी राहत
नगर परिषद क्षेत्र करौली में नवनियुक्त पदस्थापित सभापति नीतू गुप्ता के पदवार ग्रहण करने पर बाद शहर में बंदरों के आतंक से शहर वासियों की परेशानी से निजात दिलाने की कार्य योजना बनाते हुए तीन जनों में विभाजित कर बंदरों को पड़कर दूर छोड़ने की निविदा जारी की गई थी जिस पर मंगलवार को वार्ड नं-32 से 12 उत्पाती बंदरो को पिजरे में कैद कर शहर से दूर जंगल में छोडा।